झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, एनएच पर चलते हुए अचानक एक गाड़ी में धमाका हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की पूरी तरह झुलझ गए. जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं. जहां पर उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि इस हादसे के बाद घायलों को हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने पर उनको यूपी पुलिस पनवाड़ी ले गई. जहां घायलों की हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर किया गया.
चलती कार में अचानक लगी आग
इससे पहले अप्रैल में मध्य प्रदेश के देवास जिले के इंदौर-भोपाल बायपास पर चलती एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम समय पर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, इससे पहले कार में फंसे चालक को स्थानीय और राहगीरों ने कांच तोड़कर समय रहते बाहर निकाला लिया, इससे उसकी जान बच गई. घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मारुति वैन में अचानक लगी आग
वहीं मार्च में खरगोन में एक चलती मारुति वैन में अचानक आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई. इस घटना में वैन पर सवार व्यापारी ने चलते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान गैस किट में ब्लास्ट होने की आशंका को देख लोग नजदीक नहीं गए. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खरगोन के सनावद रोड पर हुआ.
चलती गाड़ी से लगाई छलांग
बताया जा रहा है कि वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और कुछ ही मिनटों में वैन आग के गोले में तब्दील हो गई. दरअसल, मसाला व्यापारी अजय गुप्ता वैन में मसाला भरकर जैतापुर से दसनावल की ओर जा रहे थे. दोपहर में जब वह बीमा कार्यालय के पास पहुंचे, तभी अचानक वैन से धुआं उठने लगा. कुछ ही पलों में वैन से आग की लपटें निकलने लगीं. अजय गुप्ता ने बिना देर किए गाड़ी से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाने में सफल रहे.