उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले में एक ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता देखने को मिली है. ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के अंतर्गत आने वाले डाढ़ा गांव में एक ऑटो रिक्शा चालक ऑटो रिक्शा में एक कुत्ते को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहा है. ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता का वीडियो सोशस मीडिया पर वायरल है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की गिरफ्तारी की. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है. वो डाढ़ा गांव का ही रहने वाला है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ऑटो रिक्शा में पीछे रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटता चला जा रहा है. उसने काफी दूर तक कुत्ते को घसीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुुत्ते को करीब 500 मीटर तक घसीटा.