स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अजीब स्थिति बन गई. बेंगलुरू से चलकर दानापुर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस की एक कोच को ढेर सारे लोग खड़े थे. यहां पुलिस ने घेरा बनाया था, वहीं डॉक्टर और नर्स की टीम ने एक महिला को कोच से बाहर निकाला और पर्दा कर वहीं पर प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ और सुंदर बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे की किलकारी गूंजते ही वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.

इस प्रकार मानवता दिखाने पर यात्रियों रेलवे स्टॉफ का आभार प्रकट किया है. दरअसल बिहार के मोतीहारी की रहने वाली मीना कुमारी बेंगलुरू से संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थी. यात्रा के दौरान ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला जब दर्द से तड़पने लगी तो परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी कोच अटेंडर को दी. इसके बाद कोच अटेंडर ने आगामी रेलवे स्टेशन जबलपुर को सूचित किया. जब तक ट्रेन स्टेशन पहुंची, स्टेशन एंबुलेंस पहुंच चुकी थी.

प्लेटफार्म पर कराया प्रसव

ट्रेन के रूकते ही आनन फानन में रेलवे स्टॉफ ने कोच में से महिला को नीचे उतारा, लेकिन उस समय तक महिला की हालत खराब हो चुकी थी. ऐसे में 108 एम्बुलेंस के डॉ. अमरनाथ और उनकी टीम ने मौके पर ही पर्दा की व्यवस्था की. इसके बाद प्लेटफार्म पर ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा को रानी दुर्गावती अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है.

ताली बजाकर स्वागत

जीआरपी उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत ने बताया कि लोगों के सहयोग और संयम की वजह से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जा सका है. बताया जा रहा है कि महिला को ट्रेन से उतारने के काफी देर बाद तक ट्रेन स्टेशन पर ही रूकी रही. हालांकि प्रसव के बाद महिला को जब अस्पताल के लिए रवाना किया गया, ठीक उसी समय ट्रेन को भी अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वहीं महिला का सुरक्षित प्रसव होने पर रेल यात्रियों ने ताली बजाकर स्वागत किया और जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |