भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत की जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. तनाव के बीच शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया गया. हालांकि सभी हमले सेना ने नाकाम कर दिए. देर रात तक शहरों में धमाकों की आवाजें गूंजती रही. सीमा पर स्थिति अब भी संवेदनशील बनी हुई है.
शनिवार सुबह अमृतसर में ड्रोन से अटैक किया गया जिसे एयरफोर्स ने नाकाम कर दिया. इसके बाद पूरे अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. कभी भी सायरन बज सकते है. भारतीय सेना के तत्काल एक्शन यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.