भारत-पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हालत युद्ध जैसे बने हुए हैं. सीमा पार से ड्रोन और गोलीबारी की जा रही है. हालत फिलाहल खराब बने हुए हैं. ऐसे में लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जम्मू-कशमीर व चंडीगढ़ की यात्रा निरस्त कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, तनाव के हालत में अब तक 1882 मुसाफिर टिकट रद्द करवा चुके हैं. उधर, अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का जोश हाई है.
जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन व मिसाइल से हमला किया गया, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. इस तनातनी के चलते गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन, निजी व अन्य कायों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब आदि जगहों पर जाने वाले लोग अब यात्रा निरस्त करवा रहे हैं. युद्ध जैसे हालत के बीच वह सीमावर्ती इलाकों में जाने से कतरा रहे हैं.