‘मेरा सिंदूर देश के नाम…’ शादी के 2 दिन बाद सरहद पर पहुंचा जवान, नम आंखों से दुल्हन ने कह दी बड़ी बात
महाराष्ट्र के जलगांव में एक सेना का जवान अपनी शादी के दो दिन बाद अपने देश की सेवा के लिए सरहद पर लौट गया और अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया. शादी के दिन बाद ही उन्हें बुलाया गया तो उनकी दुल्हन ने भी इनकार नहीं किया और नम आंखों के साथ ये कहते हुए अपने पति को विदा किया कि उनका सिंदूर देश के नाम है. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है.
दरअसल, पाचोरा तहसील के खेड़गांव नंदिचे गांव के रहने वाले सैनिक मनोज ज्ञानेश्वर पाटिल ने शादी के महज दो दिन बाद ही कर्तव्य की पुकार पर देश सेवा के लिए घर छोड़ दिया. 5 मई को उनकी शादी यामिनी नाम की युवती से हुई थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही उनका सीमा पर ड्यूटी के लिए बुलावा आ गया. मनोज ने देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए अपनी पत्नी को भरोसा दिलाकर ड्यूटी जॉइन कर ली.