प्रेमी ने रख दी अनोखी शर्त, बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंच गई प्रेमिका, फिर…

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रेमिका अपनी बरात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई. बरात में बैंड बाजों के साथ बराती नाच रहे थे. यह नजारा देख हर कोई चौंक गया. प्रेमी के घर बरात का स्वागत सत्कार हुआ. बाद में दोनों दूल्हा-दुल्हन बने और उनकी धूमधाम से शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन इसमें शर्त रखी गई कि दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर आएगी.

दूल्हा-दुल्हन के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था, जिसका उसने विरोध किया और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की. बेटी की जिद पर उसके परिजनों ने उसके प्रेमी से शादी के लिए रजामंदी दे दी. इधर, प्रेमी ने शर्त रख दी कि वह शादी तब करेगा जब उसकी प्रेमिका उसके घर बरात लेकर पहुंचेगी.

प्रेमी के परिजन शादी लिए हुए राजी

मामला जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव का है. यहां के रहने वाले अजय गौतम को अपनी रिश्तेदारी की लड़की शिवकुमारी से प्यार हो गया. वह भड़सरा पिलकिछा थाना खुटहन गांव की रहने वाली है. दोनों के बीच खूब बातें होती और उन्होंने साथ शादी करने का फैसला किया. इस बीच लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं ओर तय कर दिया. लड़की ने इसका विरोध करते हुए परिजनों को अपने प्यार की कहानी बता दी.

प्रेमी ने रख दी शर्त

लड़की की जिद के आगे उसके परिवार वाले हार गए. वह उसकी शादी उसके प्रेमी अजय से करने पर राजी हो गए. इस बीच अजय ने शादी के लिए अनोखी शर्त रख दी. उसने प्रेमिका को उसके घर पर बरात लाने को कहा. प्रेमिका के परिजन इस पर मां गए और तय समय पर बरात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों की धूमधाम से शादी संपन्न हुई.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |