इंदौर। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर से रतलाम जा रही बारात में देशभक्ति के गीत बजाए गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर के सामने देशभक्ति के गीत बजे, देर रात को भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया है। जिसके बाद भारत में जश्न का माहौल है। इंदौर में बारात में महिलाओं और युवाओं ने देशभक्ति गीत पर पाकिस्तान की बर्बादी का जश्न मनाया। बारातियों के द्वारा रतलाम तक देशभक्ति गीत के साथ बारात रवाना हुई है। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभक्ति गीत चलाए गए और जश्न मनाया गया है।