एक साथ उठी गांव के पांच युवकों की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के के भदौरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद एक साथ अर्थियां निकली तो पूरा गांव सिहर उठा। पांच परिवार के पांच युवको का इस तरह चले जाना कोई नहीं भूल सकता। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दरअसल, 7 लोग कार से शादी की खुशियों में शरीक होने निकले थे। सभी लोग शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रिजोदा गांव के रहने वाले थे। इसमें से पांच लोग इस सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठे, वहीं दो का इलाज अभी भी जारी है। गांव की गलियों में मातम पसरा है, हर चेहरा अश्रुपूरित है। रिजोदा गांव में एक साथ ये चिताएं जलीं। जब लपटें उठीं, तो हर आँख नम थी और हर दिल ग़मगीन। पूरे गांव में जैसे समय थम गया हो। शोकाकुल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक मां अपने बेटे की तस्वीर सीने से लगाए बार-बार यही कह रही थी – “अभी तो ज़िंदगी शुरू हुई थी, ये अंत कैसे हो गया?”

पुलिस कर रही जांच

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक बेहद मिलनसार, मेहनती और अपने घरो के दीपक थे। इस हादसे ने सिर्फ पाँच परिवारों को ही नहीं, पूरे गांव को अंधकार में धकेल दिया है। इन परिवारों पर टूटे दुख के पहाड़ को शायद ही कोई समझ सके महसूस कर सके। फिलहाल पुलिस का यही कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। IBC24 आप सभी से अपील करता है कि सड़क पर हमेशा सावधानी बरतें। अक्सर देखा जाता है रात्रि में वाहन दुर्घटनाएं अधिक होती है। इसलिए रात्रि के समय सफर करने से बचें। ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |     CM साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खुद उतरे ग्राउंड जीरो पर, माथमौर में की 6 बड़ी घोषणाएं     |     MP के जंगल में दोस्त के साथ खूनी खेल! एक ने रेता गला, दूसरे ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा     |     कंप्यूटर सेंटर में छिपा रखा था हिडन कैमरा, बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो; मुस्लिम टीचर असलम अरेस्ट     |     पड़ोसी ने बनाए संबंध, पांच साल तक करता रहा ब्लैकमेल, हद पार हो गई तो पड़ोसन ने…     |