फ्लश करते ही कैसे हुआ टॉयलेट शीट में ब्लास्ट? IIT की स्पेशल टीम लगाएगी पता

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक बेहद चौंका देने वाली घटना हुई. यहां एक घर में वेस्टर्न टॉयलेट सीट में जोरदार धमाका हुआ, जिससे टॉयलेट सीट फट गई. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इसे समान्य घटना नहीं मान रहे हैं. अब अधिकारियों ने इस धमाके की जांच आईआईटी के विशेषज्ञों से कराने का फैसला किया है.

दरअसल अधिकारिकयों ने जांच की, लेकिन उनकी जांच में एक भी बिंदू ऐसा नहीं मिला, जिससे इस तरह का विस्पोट मुमकिन हो सके. अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने अपनी पाइपलाइन को चेक किया है. पाइपलाइन में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि वैंट पाइप भी लगा हुआ था, जिससे की बाथरूम से गैस बाहर निकल सके. ऐसे में विस्पोट संभव ही नहीं हो सकता. अगर विस्पोट की वजह मिथेन गैस है, तो विस्पोट आसपास के घरों में भी होता. ऐसे में आईआईटी विशेषज्ञों से जांच कराएंगे.

पीड़ित परिवार ने क्या बताया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा ने कहा कि टीम द्वारा पाइप लाइन की जांच की गई. कहीं कोई कमी नहीं पाई गई. सीवर भी ओवरफ्लो नहीं मिले, जिससे मिथेन गैस ज्यादा मात्रा में बन सके. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि जब टॉइलेट का फ्लश दबाया तो मीथेन गैस निकली. गैस का संपर्क बाथरूम के पास लगे एसी के कंप्रेसर यूनिट से हुआ और ये धमाका हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि लोगों ने उनकी गली में सीवर के ढक्कन रैंप के नीचे दबा दिए हैं. इसके चलते गैस नहीं पास होती.

फ्लश चलाने पर हुआ विस्फोट

बता दें कि किसान नेता और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सुनील प्रधान का बेटा आशु (20) शनिवार दोपहर को बाथरूम गया. शौच करने के बाद उसने जैसे ही फ्लश चलाया, वेस्टर्न टॉयलेट सीट में धमाका हो गया और वो फट गई. इसके बाद वहां आग लग गई. धमाके में आशु झुलस गया. आशू की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे. फिर उसको जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने कहा है कि अभी उसे स्वस्थ्य होने में समय लगेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |