डिनर के लिए गए मंत्री को नहीं मिली रेस्टोरेंट में टेबल, भड़क गया शिवाजी पटेल का गुस्सा,रात में ही शुरू करवा दी जांच

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का ग्वालियर प्रवास के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। मंत्री पटेल पर रेस्टोरेंट में खाने के लिए जगह न मिलने पर विवाद करने का आरोप है। घटना का CCTV भी रेस्टोरेंट के मालिक ने जारी किए है। हालांकि हाईवोल्टेज हंगामे के बाद देर रात मंत्री पटेल और रेस्टोरेंट के मालिक के साथ चर्चा हुई और बताया जा रहा है कि मामला शांत हो गया है। दरअसल MP के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर आरोप है कि वह रविवार रात सिटी सेंटर इलाके के क्वालिटी रेस्टोरेंट पर खाना खाने पहुंचे। जहां जगह न मिलने पर मंत्री शिवाजी पटेल पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ विवाद के बाद जबरन फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराने का आरोप लगा है।

घटना की सूचना लगने के बाद शहर के बड़े व्यापारी रेस्टोरेंट के बाहर एकजुट हो गए और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। व्यापारियों का कहना है कि जानकारी मिली थी कि कोई मंत्री बनकर जबरन रेस्टोरेंट में बात कर रहा है बाद में सीसीटीवी देखकर सब कुछ साफ हुआ है। यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम जनता और व्यापारी क्या करेंगे। मंत्री के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है।

रेस्टोरेंट के कर्मचारी मनीष का कहना है कि उन्हें फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से लोकेंद्र नाम के अधिकारी का कॉल आया था कि मंत्री जी खाना खाने कुछ ही देर में रेस्टोरेंट पहुंचेंगे। कुछ देर बाद विभाग से दूसरे अधिकारी का कॉल भी मंत्री जी की टेबल बुक करने के लिए आया। ऐसे में जब मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर पहुंचे और टेबल बुक होने की बात कही। मनीष का कहना है कि उसने सिर्फ यह पूछा कि आप कौन से मंत्री हैं और आपकी बुकिंग किसने कराई है। मनीष का आरोप है कि इस बात पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आगबबूला हो गए और उसके साथ धक्का – मुक्की और मारपीट की। यहां तक की रेस्टोरेंट की किचन में घुसकर अधिकारियों को बुलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई कराई। इस दौरान रेस्टोरेंट के सेकंड ऑनर के साथ मंत्री का PSO धक्का मुक्की करता हुआ सीसीटीवी में भी कैद हुआ।

हंगामा बढ़ने के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शहर के एक प्राइवेट होटल में पहुंचे जहां उन्होंने आधी रात रेस्टोरेंट संचालक को भी बुलाया। इस दौरान शहर के कई उद्योगपति व्यापारी और सरकारी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस पूरे मामले में लगे आरोपों पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत है वह ग्वालियर प्रवास के दौरान जगह-जगह निरीक्षण कर रहे हैं अस्पताल से लेकर अन्य स्थानों की ओचक जांच करवा रहे हैं। लिहाजा वह रूटीन सेम्पलिंग की कार्रवाई के लिए वहां पहुंचे थे। मंत्री नरेश शिवाजी पटेल का यह भी कहना है कि वह मिलावट के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में जब उन्होंने रेस्टोरेंट की किचन में पहुंचकर उपयोग किये जा रहे खाद्य तेल का सैंपल लिया तो वह स्पॉट टेस्टिंग में फेल साबित हुआ है। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब-जब वह लोगों के हित में सख्त कार्रवाई करते हैं तब तक उन पर इसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर,, नरवाई जलाने पर 65000 रूपये वसूल किये     |     शाजापुर,, सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कलेक्टर में दिए निर्देश     |     भगवान चित्रगुप्त न्याय और कर्म के देवता हैं और उनका संदेश साफ है, जो जैसा करेगा, वैसा फल पाएगा – CM विष्णु देव साय     |     सावधान! अधिकारी अपनी कमर की पेटी बांध लें, किसी भी जिले में उतर सकता है मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर     |     सतना में बसपा नेता की हत्या, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए थे शामिल     |     देवास में बारिश से बड़ा हादसा, माता टेकरी की पहाड़ी से पत्थर खिसक कर नीचे गिरे     |     डिनर के लिए गए मंत्री को नहीं मिली रेस्टोरेंट में टेबल, भड़क गया शिवाजी पटेल का गुस्सा,रात में ही शुरू करवा दी जांच     |     उज्जैन : महाकाल मंदिर की छत पर लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी     |     Insta वाले दोस्त ने शिवपुरी की लड़की के साथ किया कांड, पुलिस को बताया दर्द; लड़का अरेस्ट     |