इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज

 इंदौर। इंदौर नगर निगम 56 दुकान पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाया तो अब सड़क पर वाहन खड़े करने वालों से शुल्क वसूलने जा रहा है। 56 दुकान चौपाटी पर ही नहीं, बल्कि जंजीरावाला चौराहे से 56 चौपाटी की ओर जाने वाली रोड पर वाहन पार्क करने वालों से भी पार्किंग शुल्क की वसूली करेगा।

56 की दोपहिया पार्किंग के साथ रोड पर पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका स्मार्ट सिटी कंपनी ने 31.50 लाख में एक निजी कंपनी को दिया है। नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे इस मनमाने शुल्क को लेकर व्यापारी शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने पहुंचे लेकिन महापौर ने उनकी समस्या सुनने के बजाय उन्हें दो टूक कह दिया कि बड़े शहरों में इस तरह का पार्किंग शुल्क वसूला जाता है, इसलिए यहां भी व्यवस्था लागू होगी।

पार्किंग शुल्क से व्यापार घटने का खतरा महसूस कर रहे 56 के दुकानदारों ने अपने स्तर पर हल निकालते हुए घोषणा की कि दोपहिया वाहन चालकों को वे 100 रुपये की खरीदी पर 10 रुपये का डिस्काउंट देंगे, ताकि लोग चौपाटी से किनारा न करने लगे।

56 दुकान पर शुक्रवार के बाद शनिवार को भी दोपहिया वाहनों से 10 रुपये और सड़क पर खड़ी कारों से 30 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला गया। चौपाटी पर दोपहिया वाहन पार्किंग की तो जगह बनी है, लेकिन चार पहिया सड़क किनारे ही खड़े होते हैं। तमाम दावों के बावजूद इस क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग नहीं बन सकी।

अब स्मार्ट सिटी कंपनी ने कह दिया कि क्योंकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में यहां की सड़क चौड़ी की गई थी, इसलिए इस सड़क पर खड़े वाहनों से भी पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार है। अधिकारियों ने यह दलील भी दे दी कि रात में कुछ लोग कार में नशाखोरी करते थे और अवैध रूप से कुछ लोग पार्किंग वसूल रहे थे, इसलिए हमने शुल्क वसूली का ठेका दे दिया।

व्यापारियों ने महापौर के सामने जताई चिंता

शनिवार को 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर भार्गव से सचिवालय पर मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि पार्किंग शुल्क लागू नहीं करें इससे चौपाटी का व्यापार प्रभावित होगा। पहले से ही व्यापारी तमाम शुल्क व मेंटेनेंस दे रहे हैं। महापौर ने कहा कि देश के बड़े शहरों में लोग इस तरह की चौपाटियों पर जाने पर पार्किंग में गाड़ी का शुल्क देते हैं।

ऐसे में यहां भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। यहां के दुकानदार व कर्मचारियों के लिए स्टीकर जारी किए जाएंगे और उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा के मुताबिक 56 दुकान के व्यापारियों ने तय किया है कि जो ग्राहक 100 रुपये तक की खाद्य सामग्री खरीदेगा, उसे दो पहिया पार्किंग का 10 रुपये शुल्क का डिस्काउंट दुकानदार दे सकते हैं।

एमजी रोड पर दबाव, दूसरी ओर बढ़ेगा विवाद

56 दुकान पर तो पार्किंग शुल्क लागू कर दिया गया है लेकिन चौपाटी के एमजी रोड वाले मुहाने पर शुल्क वसूली का ठेका नहीं दिया गया है। ऐसे में इस सिरे पर खड़े रहने वाले वाहनों को शुल्क नहीं देना होगा। इससे आशंका है कि शुल्क से बचने के लिए लोग एमजी रोड पर गाड़ियां खड़ी करेंगे।

इससे वहां यातायात में बाधा उत्पन्न होगी। दूसरी ओर 56 चौपाटी से अलग जंजीरावाला की तरफ जाने वाली सड़क पर अन्य कमर्शियल काम्प्लेक्स व दुकानें हैं। इन पर आने वाले चार पहिया वाहन भी शुल्क वसूली की जद में आ जाएंगे। ऐसे में विवाद होने की आशंका बनी रहेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |