कर्नाटक: हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद मंगलुरु में तनाव, 3 जगहों पर मुस्लिम युवकों पर चाकू से हमला, 7 अरेस्ट

हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में पुलिस पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सुहास की हत्या के दिन कर्नाटक के मंगलुरु में तीन जगहों पर तीन मुस्लिम युवकों पर चाकुओं से हमला किया गया. ये तीनों चाकूबाजी की घटनाएं अड्यार, कोंचाडी और थोक्कोट्टू में हुईं. मंगलुरु पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव कायम है.

घायलों की पहचान नौशाद, फैजल और लुकमान के रूप में हुई है. नौशाद कीचाकू घोंपकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लोहिताश्व (32) निवासी मुदिपु, पुनीत (28) निवासी वीरनगर, गणेश प्रसाद (23) निवासी कुट्टर के रूप में हुई है. वहीं लुकमान की चाकू घोंपकर हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाजपे के लिखित (29), कुट्टार के राकेश (34), सुरथकल के धनराज (24) और मूडबिद्री के प्रशांत शेट्टी (26) के रूप में हुई है.

चार लोगों ने मारा चाकू

नौशाद शुक्रवार सुबह तीन बजे अड्यार राजमार्ग पर थोक्कोट्टू के पास कल्लप्पु बाजार जाने के लिए खड़ा था, तभी दो दुपहिया वाहनों पर सवार चार लोगों ने उसे चाकू मार दिया और भाग गए. बाद में स्थानीय लोग पहुंचे और नौशाद को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में कंकनाडी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. एक अन्य घटना गुरुवार को थोक्कोट्टू में माया बार के पास घटित हुई थी.

बाइक सवार हमलावरों ने किया पीछा

यहां अलेकला निवासी फैजल पर हमला किया गया. वह गुरुवार आधी रात को ओमभाथुकेरे स्थित अपनी पत्नी के घर से कल्लापु स्थित ग्लोबल मार्केट की ओर स्कूटर से जा रहा था, तभी बाइक सवार चार हमलावरों ने उसका पीछा किया और तलवार मार दी. इसके बाद चारों हमलावर भाग गए. इस संबंध में उल्लाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. एक अन्य घटना में, उल्लाल निवासी लुकमान व्यापारी पर उस समय हमला किया गया, जब वह शहर के कोंचाडी बाजार में एक ग्राहक को मछली देने के लिए उसका इंतजार कर रहा था.

यह हमला काले रंग की इनोवा में सवार होकर आए बदमाशों के एक समूह ने किया. उन्होंने लुकमान को जबरदस्ती नीचे गिराकर चाकू मारा और उस पर पत्थर मारकर उसे मारने की कोशिश की. एक हिंदू महिला ने यह देखा तो वह चिल्लाती हुई घटनास्थल पर पहुंची. इससे अपराधी भयभीत हो गए और घटनास्थल से भाग गए. इस प्रकार लुकमान बच गया. इस संबंध में कावूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |