नोटबंदी के 9 साल बाद करोड़ों के पुराने नोट बरामद, रुपये बदलने के लिए मुंबई से सलूंबर आए थे 3 लोग, अरेस्ट

राजस्थान के सलूंबर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.34 करोड़ रुपए के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए हैं. आरोपी 12 प्रतिशत वैल्यू में नोट बदलवाने आए थे, लेकिन पुलिस ने तलाशी लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली.

सलूंबर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक संदिग्ध कार को खेराड़ा टोल नाके पर रोका और तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 98 गड्डियां 1000 के नोटों की और 73 गड्डियां 500 रुपए के पुराने नोटों की मिली. पुलिस को कार में रसायन और सफेद कागज की गड्डियां भी मिलीं. आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले और कार सवार पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया वह नोट बदलवाने आए थे. आरोपियों ने बताया कि पुराने नोटों के बदले 12 प्रतिशत वैल्यू मिल रही थी.

2 महाराष्ट्र और 1 राजस्थान का निवासी

पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, जिसका नाम कयूम पासा पुत्र शेख मोहम्मद था, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला था. कयूम ने बताया कि कार उसकी थी, जिसे ये लोग किराए पर लेकर आए हैं. पीछे बैठे लोगों ने अपने नाम कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ मेहता और पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी बताया. कन्हैयालाल राजस्थान का रहने वाला और पदमाकर नांदेड़ का रहने वाला है.

सफेद कागज की गड्डी भी बरामद

दरअसल, पुलिस को खेराड़ा टोल नाका पर एक संदिग्ध कार खड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तीनों को कार से नीचे उतारकर कार की डिग्गी को चेक कराने के लिए कहा. इस पर वे आनाकानी करने लगे. पुलिस ने तसल्ली देकर कार की डिग्गी खुलवाई तो पीछे डिग्गी में एक काला सूटकेस, दो काले बैग और एक कार्टून पड़ा था. कार सवारों से पूछने पर उन्होंने सूटकेस में कपड़े होने की बात कही. सूटकेस खोलकर देखा तो 2016 में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों की गड्डियों के साथ ही सफेद कागज की गड्डियां थीं.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

पुलिस अब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फर्जीवाड़े और काले धन से जुड़े रैकेट को लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी कहां से इतनी बड़ी पुराने नोटों को लेकर आए और कहां और किसके पास पैसे लेकर जा रहे थे. पुलिस इन सभी सवालों के जवाब के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |