ये दवा रात को खा लेना…’ पति ने पत्नी को दे दी जहर की पुड़िया, खाते ही महिला की दर्दनाक मौत

यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को दवा दी थी, लेकिन जब महिला ने दवा खाई तो कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक महिला शुक्रवार रात को अपने मायके में रुकी थी. महिला ने मायके में दवा खाई, लेकिन दवा खाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. 28 वर्षीय युवती की शादी साल 2018 में जलौन जिले में हुई थी. मतृक युवती के पिता ने बताया कि उसके दमाद ने किसी दूसरी महिला के अवैध संबंध रखे थे. इस कारण रोजाना दमाद और उसके घर वाले उनकी बेटी को परेशान किया करते थे. शादी के सात साल में बेटी ज्यादातर मायके में ही रही. उनकीबेटी का पांच साल का बेटा भी है.

इलाज के बहाने पत्नी को बुलाया

वहीं मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उनकी बहन के चेहरे पर कुछ समय से दाने आ रहे थे. बहन ने जीजा को फोन करके इसके बारे में बताया. इसके बाद उनकी बहन को जीजा ने शुक्रवार की सुबह इलाज के बहाने बुलाया. वह छोटी बहन के साथ गईं. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि जीजा ने छोटी बहन से कहा कि वो थोड़ी देर इंतजार करे. फिर वो बहन को दिखाने ले गया.

पत्नी को दवा खाने के बाद होने लगीं उल्टियां

मृतका के भाई ने बताया कि लौटने पर जीजा ने बहन को पुड़िया दी और कहा कि ये दवा रात को खाना खाने के बाद खा लेना. जीजा के कहे मुताबिक बहन ने दवा खाई, लेकिन दवा खाते ही उसे उल्टियां होने लगीं. इसके बाद वो लोग उसे लेकर छानी सीएचसी गए. जहां डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई और पिता ने पति पर आरोप लगया है कि उसने दवा के नाम पर जहर दिया है.

वहीं पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरिक्षत किया गया है. ललपुरा थाने के एसओ योगेश शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि क्षेत्र के एक गांव का मामला हमारे संज्ञान में आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माामले की जांच की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |