‘पता पूछा फिर अपनी जिंस का चेन…’ कोचिंग जा रही दो बहनों के साथ बीच सड़क पर अश्लील हरकत, मुस्लिम युवक अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो नाबालिग बहनों के सामने बीच सड़क पर एक मुस्लिम युवक ने अश्लील हरकत की. दोनों बहनें कोचिंग पढ़ने जा रही थीं, तभी उनके साथ ऐसी घटना हुई. डरी-सहमी लड़कियां वहां से भागकर घर पहुंचीं और परिजन को पूरी घटना बताईं. वहीं, जैसे ही इसकी खबर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई, वे थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद बच्चियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आजम है.
मामला शनिवार का है. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में दिखता है कि दो बहनें सड़क पर जा रही हैं. तभी स्कूटी सवार मुस्लिम युवक आज़म आता है और उनसे कुछ पूछता है. लड़कियों ने बताया कि वह एक गली के बारे में पूछ रहा था. इसी बीच, बच्चियों के आगे जा कर अपने जींस की जिप को खोल देता है और अश्लील इशारे करना शुरू कर देता है.