पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. यही नहीं, तीन तक आरोपी पत्नी की कब्र पर ही बिस्तर लगाकर सोता रहा. इस दौरान जब उसे पछतावा हुआ तो वह दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खाने के बाद मुहल्ले वालों से कहा कि उसने जहर खाया है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उस समय तक आरोपी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने जब आरोपी का बिस्तर हटाया तो मिट्टी में से उसकी महिला का हाथ झांकता नजर आया. ऐसे में पुलिस ने मिट्टी हटवाई तो भयंकर बदबू के साथ उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल दोनों शवों का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है. जबकि उसकी मृत पत्नी रुक्मणि थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों शराब पीते थे.

आरोपी ने की थी चौथी शादी

शराब पीने के बाद दोनों अक्सर लड़ते थे. आशंका है कि तीन दिन पहले लक्ष्मण और रुक्मणि एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ तो लक्ष्मण ने उसका गला घोंट दिया था. वारदात के बाद वह शव को बाहर कहीं ठिकाने लगाने के बजाय अपने घर में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया. वहीं पड़ोसियों के पूछने पर बताया कि वह मायके गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लक्ष्मण ने रूकमणि के साथ चौथी शादी की थी. वहीं रुक्मणि ने भी दो पतियों को छोड़ने के बाद लक्ष्मण के साथ तीसरी शादी की थी.

तीन दिन कब्र पर ही लगाया था बिस्तर

पुलिस के मुताबिक दोनों के पहले से बच्चे भी थे, लेकिन वह इनके साथ नहीं रहते थे. बताया जा रहा है कि तीन दिन कब्र पर सोने के बाद लक्ष्मण को पछतावा होने लगा. ऐसे में वह शुक्रवार की दोपहर बाजार से कोई जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खा लिया. इससे उसके शरीर में जलन होने लगी तो वह घर के बाहर निकला और पड़ोसियों को बताया के उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कार और बाइक की टक्कर में बाप-बेटे की मौत, आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही बच्चियां; वीडियो बनाते रहे लोग     |