इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां बायपास के देव गुराडिया फ्लाई ओवर के पास तेज रफ्तार कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक कार में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर में खाद लदी हुई थी और वह भोपाल की तरफ जा रहा था।
कंटेनर बाईपास पर अचानक अनियंत्रित हो गया था, इसके बाद कंटेनर डिवाइडर से दूसरी साइड निकल गया। इस दौरान सामने से आ रही बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया था।
कनाड़िया थाना पुलिस इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, आपको बता दें की बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए थे और क्रेन और जेसीबी की मदद से कंटेनर को हटाया गया है