शादी की खुशियां मातम में बदलीं! दूल्हे को लग गई थी हल्दी, फिर अचानक उठा सीने में दर्द; मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले के पोहरी विधानसभा के भटनावर गांव में एक परिवार में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं. वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गाए थे. इसी दौरान गुरूवार की देर रात अचानक पूर्णतः स्वस्थ दूल्हे के सीने में अचानक से दर्द उठा. परिवार वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर उसका इलाज कर पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं.

जिस बेटे का सेहरा सजाने की तैयारी चल रही थी, नियति ने उसकी अर्थी सजवा दी. जानकारी के अनुसार भटनावर गांव के निवासी 30 वर्षीय कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होनी थी. घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्में शुरू हो चुकी थीं. दूल्हे को हल्दी भी लगा दी गई. इसी दौरान 1 मई की देर रात अचानक से कुलदीप के सीने में दर्द उठा तो परिवार वाले उसे गांव के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां ले गए.

परिवार वालों ने क्या कहा?

उक्त डाक्टर ने परिवार वालों को सलाह दी कि वह उसे तत्काल शिवपुरी ले जाएं. डाक्टर की सलाह पर कुलदीप के परिवार वाले उसे तत्काल शिवपुरी के सिद्धी विनायक हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसका चैकअप किया तो कुलदीप की मौत हो चुकी थी. परिवार वालों का कहना है कि कुलदीप पूरी तरह से स्वस्थ था.

परिवार वालों ने कहा कि उसे कभी किसी भी तरह की बीमारी नहीं रही, लेकिन अचानक से उठे दर्द ने उसे इलाज का मौका ही नहीं दिया. 2 मई को कुलदीप के घर में रतजगे की रस्म अदा की जानी थी, लेकिन उसका अंतिम संस्कार किया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए जाएंगे 10 वॉलेंटियर, दी जाएगी आपात स्थिति की जानकारी     |     अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव     |     शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत…     |     दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न, इंदौर में बारात में बजाए गए देशभक्ति के गीत..     |     CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है….     |     “पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश एकजुट है,” ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी     |     इंदौर कलेक्टर की शहरवासियों से खास अपील, ब्लैकआउट के दौरान जरूर करें ये काम     |     मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में दी सेना को बधाई, कहा – दिलबर के लिए दिलदार, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…     |     Operation Sindoor पर गर्व लेकिन चार दरिंदों को भी उतारा जाए मौत के घाट, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नथानिएल की पत्नी का बयान     |