महाराष्ट्र: ‘बम से उड़ा देंगे…’ शिरडी के साईं बाबा मंदिर संस्थान को मिला धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के शिरडी के साईं बाबा मंदिर संस्थान को धमकी भरा मेल है, जिसमें साई मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए धमकी दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मेल शुक्रवार सुबह आया था. मेल में क्या लिखा था? इस पर साईबाबा संस्थान और शिरडी पुलिस ने जानकारी देने से इनकार किया है.

इससे पहले भी साई संस्थान को धमकी भरे मेल और पत्र मिल चुके हैं. हालांकि, पहले की घटनाओं में मेल और पत्र फर्जी निकले थे. पहलगाम घटना के चलते पहले से ही माहौल तनावपूर्ण है.ऐसे में साई संस्थान को दोबारा धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह किसी की शरारत है या इसके पीछे कुछ और है? इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है. साई संस्थान और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप

सुरक्षा अधिकारी रोहिदास माळी की शिकायत पर शिरडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह साईंबाबा मंदिर संस्थान को पाइप बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था. मेल मिलते ही मंदिर संस्थान में हड़कंप मच गया. जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा संबंधी इंतजाम में इजाफा किया गया है. मेल के बारे में पुलिस और मंदिर संस्थान ने कोई जानकारी नहीं दी है.

2012 में भी मिली थी धमकी

इससे पहले साल 2012 में भी शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि नए साल की 1 जनवरी 2013 को मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. लेटर में यह भी लिखा था कि इसके लिए उन्हें इसके लिए 350 करोड़ रुपये मिले हैं. मंदिर संस्थान ने लेटर को पुलिस को सौंपा था. यह लेटर मराठी में लिखा था, जिसपर तीन लोगों के साइन थे. उसपर बुलढाना जिले की एक डाकघर की मुहर लगी थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए जाएंगे 10 वॉलेंटियर, दी जाएगी आपात स्थिति की जानकारी     |     अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव     |     शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत…     |     दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न, इंदौर में बारात में बजाए गए देशभक्ति के गीत..     |     CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है….     |     “पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश एकजुट है,” ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी     |     इंदौर कलेक्टर की शहरवासियों से खास अपील, ब्लैकआउट के दौरान जरूर करें ये काम     |     मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में दी सेना को बधाई, कहा – दिलबर के लिए दिलदार, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…     |     Operation Sindoor पर गर्व लेकिन चार दरिंदों को भी उतारा जाए मौत के घाट, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नथानिएल की पत्नी का बयान     |