गजब! वक्फ कानून के विरोध में रियाजुद्दीन ने काटी बिजली, अंधेरे में डूबा मेरठ शहर

वक्फ कानून के खिलाफ देशभर के लोग अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम संगठनों ने 1 मई की रात 15 मिनट के लिए अपने-अपने घरों की बिजली बंद करके विरोध दर्ज करवाने का ऐलान लिया था. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बिजली विभाग के एक कर्मचारी (लाइनमैन) रियाजुद्दीन ने 30 कॉलोनियों की बिजली काट दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री के हस्तक्षेप से कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया.

वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लाइट बंद रखने का ऐलान किया था. इस दौरान मेरठ के इस्लामाबाद, लोहिया नगर, अहमदनगर और जली कोठी जैसे क्षेत्रों में हजारों घरों में अंधेरा छा गया. लोगों ने सड़कों तक की लाइट बंद कर विरोध दर्ज कराया. हालांकि, स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब लाइट काटे जाने के बाद कुछ गांववालों ने अपने घरों में इनवर्टर चालू कर दिए.

गांववालों ने उर्जा मंत्री से की थी शिकायत

इस पर कुछ लोगों ने विरोध करते हुए गांव वालों से लाइट बंद करने को कहा. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और माहौल बिगड़ने लगा. कुछ ही समय बाद बिजली बहाल हुई, लेकिन लोगों ने जब बिजली कटौती का कारण जानने की कोशिश की तो खुलासा हुआ कि यह कटौती जानबूझकर की गई थी. गांववालों ने इस मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर से की. मंत्री ने मेरठ क्षेत्र के बिजली विभाग अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

बिजली विभाग कर्मचारी रियाजुद्दीन सस्पेंड

शुक्रवार सुबह कल्लू पंडित के नेतृत्व में गांव वाले बिजलीघर पहुंचे और कर्मचारी रियाजुद्दीन के खिलाफ लिखित शिकायत दी. मामले का संज्ञान लेते हुए एमडी पावर पी वी वी एन एल ईशा दुल्हन ने बुलंदशहर के चीफ इंजीनियर संजय कुमार को जांच सौंपी. जांच के बाद पुष्टि हुई कि रियाजुद्दीन ने जानबूझकर पूरे क्षेत्र की बिजली काटी थी, जो कि विभागीय नियमों और निष्पक्षता के विरुद्ध था. ऊर्जा विभाग ने तत्काल प्रभाव से उसे बर्खास्त कर दिया है.

जानें चीफ इंजीनियर ने क्या कहा

चीफ इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि रियाजुद्दीन ने बिना किसी शिकायत और ना ही रिकॉर्ड में चढ़ाकर शटडाउन किया, इस मामले में उनको आरोपी मानते हुए रियाजुद्दीन को बर्खास्त कर दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी की खुशियां मातम में बदलीं! दूल्हे को लग गई थी हल्दी, फिर अचानक उठा सीने में दर्द; मौत     |     जम्मू-कश्मीर विधानसभा की दो सीटें 6 महीने से ज्यादा समय से खालीं, कब होंगे उपचुनाव?     |     अयोध्या: चेहरा ढककर राम मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला, पुलिसकर्मियों से उलझी, संदिग्ध गतिविधियों से हिरासत में     |     ‘जिससे इश्क, उसी से करूंगी शादी…’ मंडप में पहुंच गई गर्लफ्रेंड, रुकवा दिया बॉयफ्रेंड का विवाह     |     आयुष्मान योजना में 10 लाख का इलाज फ्री, एक हफ्ते में ही 28 हजार रजिस्ट्रेशन! CM ने बताया कैसे बनेगा कार्ड     |     पिता को मारकर खा रहा था बाघ, जंगल में दूर से देख रहा था बेटा, फफक-फफक कर रोया- कोई तो बचा लो     |     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को किया ढेर     |     कन्नौज में ऑनर कीलिंग! हाथ-पैर पकड़े, अंगोछे से घोंट दिया गला; अंजलि मर्डर केस की कहानी     |     महाराष्ट्र: ‘बम से उड़ा देंगे…’ शिरडी के साईं बाबा मंदिर संस्थान को मिला धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप     |     ‘पहलगाम हमले ने दिया दर्द…’ मुस्लिम धर्म त्याग बन गया हिंदू, राम मंदिर में युवक ने की शादी; गंगाजल पीकर युवती की मांग में भरा सिंदूर     |