पाकिस्तान के साथ बातचीत के प्रबल समर्थक रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देगा. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस भ्रम से उबरना चाहिए कि आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर उसका हिस्सा बन जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर के बाहर कहा कि मैंने हमेशा बातचीत का समर्थन किया है और (पाकिस्तान के साथ) बातचीत की इच्छा रखता हूं, लेकिन हम आतंकवाद पीड़ितों के परिवारों से क्या कहेंगे? क्या यह न्याय होगा?