भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवान की वर्दी फाड़ दी, गाली-गलौज की और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियां भी भोपाल में प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल, शनिवार देर रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में मौजूद बंसल वन की दुकानें और रेस्टोरेंट बंद कराने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक स्टेशन परिसर में कार में बैठकर शराब पी रहे थे. हेड कांस्टेबल दौलत खान की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने युवकों को वहां शराब पीने से रोका तो युवक आक्रामक हो गए. उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवकों ने दौलत खान पर हमला बोल दिया. उन्हें कार में गिराकर मारा. इस दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

दौलत खान को पिटता देख अन्य जवान उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. हेड कांस्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घायल जवान दौलत खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसआई रामदयाल ने बताया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

क्या है वीडियो में?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस बल की सुरक्षा और शहर में बढ़ते असामाजिक तत्वों को लेकर चिंता गहराई है. वीडियो में तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलते और जवान की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने धार्मिक आधार पर भी अभद्र टिप्पणियां की थीं. वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए स्थल का निरीक्षण — ➡️ कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह कार्यक्रम     |     खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को अचानक दिखा मगरमच्छ, उड़ गए होश     |     MP में 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण     |     भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल     |     भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल     |     हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की गंदी बात… हो गया एक्शन     |     2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान     |     बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक लड़के ने रोका, बोला- अंगूठा दिखाओ… फिर किया ये काम, भौचक्का रह गए सभी     |     मध्य प्रदेश: कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को धमकी, फेसबुक पर लिखा- मैं मसूद को जान से मारूंगा, जमानत कौन लेगा?     |     ‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान     |