भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 8 सेकंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक भालू के सामने एक बाघ भी खुद को असहाय महसूस करता है और डर के मारे पीछे हटकर भाग जाता है. आमतौर पर जंगलों में बाघ और शेर का ही दबदबा माना जाता है, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक भालू तालाब के किनारे खड़ा था, तभी अचानक एक बाघ उसकी तरफ बढ़ता है. बाघ भालू के पास आने की कोशिश करता है, लेकिन भालू भी बिना डरे उसका सामना करने के लिए तैयार नजर आता है. जैसे ही बाघ भालू की ओर बढ़ता है, भालू दो बार जोरदार हलचल करते हुए बाघ को डराने की कोशिश करता है. भालू की चीख और आत्मविश्वास को देखकर बाघ पीछे हटने लगता है. कुछ ही पल में बाघ पूरी तरह से डर कर वहां से भाग खड़ा होता है. भालू तब तक अपनी जगह पर डटा रहा, जब तक बाघ वहां से पूरी तरह चला नहीं गया.

बाघ भालू से ज्यादा शक्तिशाली शिकारी

प्राकृतिक रूप से देखा जाए तो बाघ, भालू की तुलना में कहीं ज्यादा शक्तिशाली शिकारी माना जाता है. ऐसे में भालू का इस तरह निर्भीकता से बाघ का सामना करना एक दुर्लभ दृश्य है. विशेषज्ञों के मुताबिक, भालू की यह आक्रामकता और आत्मविश्वास ही उसकी रक्षा का सबसे बड़ा हथियार बना. यह वीडियो जंगल की दुनिया का एक अनूठा उदाहरण पेश करता है, जहां साहस और आत्मरक्षा का प्रदर्शन देखने को मिला.

वीडियो में छिपा मोटिवेशनल संदेश

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को केवल एक वायरल क्लिप की तरह नहीं बल्कि एक मोटिवेशनल संदेश के तौर पर भी देख रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो हमें सिखाता है कि जीवन में जब कोई बड़ी मुश्किल सामने आए, तो डर कर भागने के बजाय डटकर उसका सामना करना चाहिए. कई बार हम खुद को कमजोर समझ लेते हैं और परिणाम की कल्पना कर हार मान लेते हैं, लेकिन अपनी क्षमता का सही उपयोग करके बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार किया जा सकता है.

पेंच टाइगर रिजर्व का यह वीडियो न केवल जंगल की अनोखी कहानी बयान कर रहा है, बल्कि जीवन के संघर्ष में आत्मविश्वास और साहस की अहमियत भी दिखा रहा है. भालू का यह अद्भुत साहस सचमुच सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए स्थल का निरीक्षण — ➡️ कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह कार्यक्रम     |     खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को अचानक दिखा मगरमच्छ, उड़ गए होश     |     MP में 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण     |     भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल     |     भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल     |     हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की गंदी बात… हो गया एक्शन     |     2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान     |     बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक लड़के ने रोका, बोला- अंगूठा दिखाओ… फिर किया ये काम, भौचक्का रह गए सभी     |     मध्य प्रदेश: कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को धमकी, फेसबुक पर लिखा- मैं मसूद को जान से मारूंगा, जमानत कौन लेगा?     |     ‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान     |