जयपुर: मस्जिद में नारेबाजी के बाद बैकफुट पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य, जताया खेद, विरोध में जुटे लोग तो एक्शन में आई पुलिस

पहलगाम हमले के बाद से ही पूरे देश मे गुस्से का माहौल है. यही कारण है कि कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान से और मस्जिद में घुसकर पोस्टर लगाने और नारेबाजी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विधायक को अपने इस काम पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान उन पर आरोप है कि विधायक ने जामा मस्जिद के बाहर और सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी और पोस्टर के कारण दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ गया. विधायक के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

बीजेपी ने लगा दी क्लास

मामला बढ़ता देख बीजेपी ने अपने विधायक की क्लास लगा दी. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंद आचार्य को फोन कर फटकार लगाई, जिसके बाद बालमुकुंद आचार्य के तेवर ढीले पढ़ और उन्होंने माफी मांग ली है. हालांकि शांति बनाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. आनन फानन में पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. जौहरी बाजार में विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

बालमुकुंद आचार्य ने की अपनी सफाई पेश

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मस्जिद में घुसकर विवादित पोस्टर लगाए जाने और भड़काऊ नारेबाजी करने को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत व बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि वह और उनका कोई भी समर्थक मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं हुआ और न ही मस्जिद में कोई नारेबाजी की गई. पोस्टर मस्जिद की बाहरी दीवारों पर लगाए गए थे.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ के पोस्टर सिर्फ मस्जिद की दीवारों ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे इलाके में लगाए गए थे. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. वे तो आतंकवाद के खिलाफ बात कर रहे थे. जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से विरोध प्रदर्शन न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान     |     सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम     |     स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 लड़के और 2 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार     |     बदमाशों ने युवती को रूम बुलाया, युवक ने किया मना तो फ्लैट में हुई हैरान करने वाली घटना     |     देवर का कारनामा, भाभी को मारकर जंगल में गाड़ आया लाश… MP के उमरिया में वारदात     |     रीवा की लेडी कांस्टेबल की गुंडागर्दी, सतना पुलिस की मदद से महिला को थाने लाकर जमकर पीटा     |     हॉस्टल में लड़की के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, मेडिकल रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए सन्न… फिर हुआ गैंगरेप का खुलासा     |     ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी : CM मोहन यादव     |     गरीबी के विरूद्ध प्राप्त हो रही सफलता में मध्यप्रदेश प्रमुख सहयोगी राज्य : CM मोहन यादव     |     MP में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू, CM मोहन ने दिए निर्देश     |