स्कॉर्पियो से उतरे और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां… जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ने की किसान पर फायरिंग
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग युवक स्कॉर्पियो पर आते हैं और दिन दहाड़े एक शख्स पर गोलियां बरसा देते हें. बदमाशों ने युवक पर करीब 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद उस युवक ने भागकर अपनी जान बचाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, हापुड़ के धौलाना के छज्जूपुर के पास एक प्लॉटिंग चल रही है. वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकती है. उस गाड़ी से तीन लोग उतरते हैं, जिनमें से एक के हाथ में राइफल होती है. उतरने के तुरंत बाद वह सामने खड़े व्यक्ति पर 5 राउंड फायर फायरिंग कर देते हैं. इसके बाद वह शख्स भागकर अपनी जान बचाता है. इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे स्कॉर्पियो से उतकर बदमाश फायरिंग करते हैं.
शनिवार की बताई जा रही है घटना
ये घटना 25 अप्रैल, शनिवार की बताई जा रही है, जहां स्कॉर्पियो से तीन लोग मौके पर पहुंचे थे और राइफल निकाल कर राजेंद्र नाम के शख्स पर पांच राउंड फायरिंग कर दी थी. इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है खुलेआम सत्ता की हनक के चलते ललित नागर ने किसान राजेंद्र पर गोलियां बरसाईं.
सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर और उसके साथियों को कैमरे का नहीं पता था. जहां घटना हुई कुछ महीने पहले ही उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसलिए ललित नागर को कैमरी की जानकारी नहीं थी. ऐसे में फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात की जा रही है. हालांकि पहले पुलिस पूरी घटना से पला झाड़ती नज़र आ रही थी, लेकिन अब कार्रवाई की बात कही है.