‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप

हेमंत पटेल हत्याकांड मामले में विधायक पल्लवी पटेल और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट आमने-सामने है. अपना दल (कमेरावादी ) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल की अगुवाई में एक बड़ा प्रोटेस्ट देखने को मिला. आज दोपहर बाद प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय से पहले अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की और उनको कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. पल्लवी पटेल बैरिकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन सफल नही हो पाईं.

पल्लवी पटेल ने वाराणसी पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वाले ने उनको गाली दीं और उठाकर फेंक देने जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. पहले मुझे डेढ़ घंटे तक बिठाए रखा और फिर मेरे साथ बदसलूकी की गई. ये सिर्फ इसलिए कि मैं हेमंत पटेल की हत्या का मामला न उठाऊं, लेकिन अब ये मेरे सम्मान की बात है. भले मेरे खिलाफ मुकदमा हो जाए, लेकिन मैं इस मामले में न्याय पाने तक लड़ते रहूंगी.

हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरीं विधायक पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं उस पुलिस वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करती हूं, जिसने मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. टीवी9 डिजिटल से बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं विपक्ष में हूं और जनता ने मेरे लिए जनहित के मुद्दे उठाने की भूमिका तय की है और मैं वो काम करते रहूंगी, लेकिन यूपी पुलिस की कार्य संस्कृति को देखकर ये लग रहा है कि जनता के मुद्दों को लेकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हमारा संघर्ष चलता रहेगा. मेरे खिलाफ पुलिस मुकदमा करे, कौन रोका है. मेरे लिए हेमंत पटेल हत्याकांड मामले में न्याय की लड़ाई ज्यादा महत्वपूर्ण है.

पल्लवी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी वाराणसी पुलिस

अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल पर वाराणसी पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि विधायक पल्लवी पटेल को ये बता दिया गया था कि ज्ञापन देने के लिए आप कलेक्ट्रेट जाइए. सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में ज्ञापन नहीं लिया जाता. धरना देने के लिए आप शास्त्री घाट जाइए, क्योंकि जनसम्पर्क कार्यालय के बाहर धरना देना प्रतिबंधित है, लेकिन सिराथू विधायक नहीं मानीं.

विधायक पल्लवी पटेल ने सड़क जामकर अवरोध उत्पन्न किया और कामकाज में बाधा डाली. इस कारण विधायक पल्लवी पटेल और उनके नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

विधायक के आरोप गलत- वाराणसी पुलिस

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने विधायक पल्लवी पटेल के इस आरोप को भी गलत बताया कि उनके साथ दुर्व्यव्हार हुआ है और उनको पुलिस वाले ने गाली दी है. डीसीपी गौरव वंशवाल ने कहा कि सारे आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे और विधायक के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. हां वो बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं थीं. उस दौरान महिला सुरक्षा कर्मियों ने उनको उतारने का प्रयास किया, लेकिन वो अड़ी रहीं. इस वजह से हो सकता है कि कुछ धक्का-मुक्की हुई हो.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |    

preload imagepreload image