41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार

दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शनिवार को अचानक से आसमान में घने बादल छा गए. बादलों को देखते हुए बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. किसी भी समय दिल्ली में बारिश शुरू हो सकती है. बता दें कि आज दोपहर तक दिल्ली में चितचिलाती धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री के आसपास था, लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से आसमान में बादल छा गए और ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगीं.

बता दें कि बीते कुछ दिन से दिल्ली में पारा 41 डिग्री के आसपास है. दिन में सूरज आग उलग रहा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग दिन में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर भी दिन में भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. वहीं जो बाहर निकल भी रहे हैं, वह मुंह में गमछा या धूप से बचने के लिए छाता लेकर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अप्रैल महीने में ही गर्मी का ये हाल है तो मई और जून के महीने में क्या होगा.

पारा पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार

बीते गुरुवार को IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ेगी. पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते गुरुवार को पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिन में चिलचिताली धूप निकली थी और लू भी चल रही थी. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग खासा परेशान थे. रास्ते में जगह-जगह अपने वाहन रोक लोग आराम करते दिखे.

अचानक मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल

वहीं शनिवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन अचानक तीन बजे के आसपास मौसम ने करवट बदल ली. चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से आसमान में बादल छा गए. बारिश के आसार नजर आने लगे. हालांकि मौसम विभाग ने पहले से बारिश का अनुमान नहीं जताया था. फिलहाल अभी भी आसमान में बादल छाए हैं और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

परीक्षा देने बैठा था छात्र, तभी टीचर ने उठाया… करवाया ऐसा काम कि मच गया हड़कंप     |     बंटवारे के अनसुलझे सवालों का नतीजा पहलगाम… मणिशंकर अय्यर के बयान ने मचाई खलबली     |     हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर कर रहा फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब     |     ‘तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने…’, पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने     |     जयपुर: मस्जिद में नारेबाजी के बाद बैकफुट पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य, जताया खेद, विरोध में जुटे लोग तो एक्शन में आई पुलिस     |     जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सोशल एक्टिविस्ट को भी नहीं बख्शा, कुपवाड़ा में गुलाम रसूल मगरे पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती     |     शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी नहीं आया तरस, अब हुआ ये एक्शन     |     स्कॉर्पियो से उतरे और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां… जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ने की किसान पर फायरिंग     |     घाटी में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन तेज… कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी के घर को धमाके से उड़ाया, अब तक कई जमींदोज     |     दिल्ली में 42 डिग्री और राजस्थान में 46 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा, UP-बिहार में होगी बारिश…पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज     |