चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक… आज दिल्ली के 900 बाजार हैं बंद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश की आंखें नम हैं और लगातार रोष बढ़ता जा रहा है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 900 बाजार आज बंद हैं. वहीं, बीते दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाजार बंद रहे और मोमबत्ती मार्च निकाला गया. दरअसल, पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है और कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमले के बाद से सरकार शख्त रुख अपनाए हुए है.

पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी की 8 लाख से अधिक दुकानों पर कोई कारोबार नहीं होगा. रोजाना लगभग 1500 करोड़ रुपए का व्यापार होता है. वहीं, चांदनी चौक में सुबह 10.45 बजे से लालकिले तक “सहानुभूति मार्च” निकाला जाएगा. ये मार्च सांसद खंडेलवाल के नेतृत्व में निकाला जाएगा.

‘हमले से ट्रेडिंग कम्युनिटी में गहरा दुख’

कैट ने कहा, ‘पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले ने ट्रेडिंग कम्युनिटी में गहरा दुख और गुस्सा पैदा कर दिया है. मृतकों को श्रद्धांजलि देने और सरकार के साथ मजबूत एकजुटता के तौर पर दिल्ली के प्रमुख व्यापार संघों ने दिल्ली में बाजारों को पूरी तरह बंद रखने की अपील है. कैट के महासचिव और चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बंद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि श्रद्धांजलि का प्रतीक है और देश के साथ एकजुटता व्यक्त करता है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि बंद बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.’ CAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे बंद के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें.

जम्मू-कश्मीर में कई व्यापारी संगठनों ने रखा था बंद

वहीं, जम्मू-कश्मीर में कई व्यापारी संगठनों ने भी बुधवार को बंद रखा था और पहलगाम हमले की निंदा करते हुए विरोध मार्च निकाला था. जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई), जम्मू बार एसोसिएशन (जेबीए), ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और जम्मू ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भारत के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग विरोध मार्च निकाले थे.

यूपी के हापुड़ में आज बाजार बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल यूपी के कई जिलों में बाजार बंद रहे और मोमबत्ती मार्च निकाले गए. 26 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए तमाम संगठनों और राजनीतिक दलों ने हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए. एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कह, ‘यह जरूरी है कि देश इस मुश्किल घड़ी में एकजुट रहे और अपने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे. हापुड़ में आज हिंदू समूहों ने दोपहर तक पूर्ण बाजार बंद रखने की अपील की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका सेहरा, बारात ले गया वापस     |     पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो     |     पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर     |     पहलगाम अटैक के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, उत्तराखंड में मिली धमकी; वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट     |     पहले बनाता टार्गेट की लिस्ट, पहनता लोको पायलट की ड्रेस, फिर… रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, ऐसे करता था ट्रेन में चोरी     |     नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा मक्सी में विशेष केंप लगाकर की गई सिंचाई राजस्व वसूली मक्सी में नर्मदा जी के पानी से गेहूं का दोगुना उत्पादन अधिक हुआ     |     पैसों का लालच बना पहलगाम में पर्यटकों की जान का दुश्मन, इन 2 अपनों ने ही दिया देश को ‘धोखा’     |     हिरन दफनाने के लिए खोदा गड्ढा, मिल गए ‘शिवजी’; पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़     |     पहलगाम के पाप का होगा हिसाब, खौफ में आतंक का पनाहगार पाकिस्तान     |     घर पर कितना रख सकते हैं सोना और कैश, जानिए क्या कहते हैं नियम     |