शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले की लिव इन रिलेशनशिप में रहनी वाली एक प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश और राधा बाई कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे, दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी, रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात युवक ने प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगे और शराब पी कर आगया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया। जिससे सुरेश की मौत हो गई, मौत के बाद रात भर शव के पास प्रेमिका बैठी पुलिस का इंतजार करती रही, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, यह घटना बुधवार रात की है घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम खड़ी कुशवाहा है जो महेवा गांव का रहने वाला था। शराब के ठेके के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस घटना में खड़ी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था। एंबुलेंस से तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए छतरपुर से ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।