Video देखे,, पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में आज से नवीन आपराधिक अधिनियम हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया
शाजापुर।।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक जिला शाजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जिला शाजापुर पुलिस कंट्रोल रूम में नवीन आपराधिक अधिनियमों पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन आपराधिक कानूनों की सम्यक जानकारी प्रदान करना है, जिससे कानूनों के बेहतर अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम प्रशिक्षण सत्र में एडीपीओ श्री प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा नवीन आपराधिक अधिनियमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए विभिन्न प्रावधानों और उनकी व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अद्यतन विधिक ज्ञान से लैस होने की आवश्यकता पर बल दिया, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शाजापुर श्री गोपाल सिंह चौहान द्वारा भी नवीन अपराधिक अधिनियमो की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी. एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शाजापुर श्री गोपाल सिंह चौहान सहित जिले के 50 अधिकारी/विवेचक उपस्थित रहे।
उक्त प्रशिक्षण सत्र आगामी 01 माह तक निरंतर जारी रखा जावेगा। जिससे जिले के समस्त अधिकारी/विवेचक नवीन आपराधिक अधिनियमो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।