दुल्हन नहीं, होने वाली सास से करवा दी शादी, चेहरा देख दूल्हे ने किया विरोध तो मिली ये धमकी…

अलीगढ़ में जहां एक तरफ दूल्हा अपनी ही होने वाली सास के साथ भाग गया था. तो वहीं, मेरठ में इससे भी हटकर मामला देखने को मिला. यहां एक दूल्हे की शादी दुल्हन से नहीं, बल्कि होने वाली सास से करवा दी गई. आरोप है कि दूल्हे ने जब इसका विरोध किया तो उसे खूब मारा-पीटा गया. फिर उसे धमकी भी दी गई.

मेरठ जिले में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी के दौरान दुल्हन के रूप में उसकी होने वाली पत्नी की बजाय धोखा देकर उसकी मां (सास) से निकाह करा दिया गया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अब दावा किया है कि युवक ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

इससे पहले, मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अजीम (22) ने कहा था कि उसकी शादी शामली जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र की 21 वर्षीय मंतशा के साथ तय हुई थी. अजीम ने आरोप लगाया था कि रिश्ता तय करते समय मंतशा को दिखाया गया, लेकिन निकाह उसकी मां से करा दिया.

निकाह के लिए 5 लाख रुपये मांगे

अजीम ने दावा किया कि इस निकाह को कराने के लिए पांच लाख रुपये लिए गए. पीड़ित ने कहा कि जब धोखे का पता चलने पर उन्होंने विरोध किया तो पीटकर भगा दिया गया. युवक ने इस संबंध में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की. मोहम्मद अजीम ने 17 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसका निकाह 31 मार्च को ईद वाले दिन शामली जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय मंतशा से तय हुआ था. अजीम के मुताबिक, यह रिश्ता उसके बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा ने तय कराया था.

घूंघट उठाया तो उड़े होश

शिकायत में अजीम ने बताया कि निकाह की रस्मों के दौरान मौलवी ने दुल्हन का नाम ‘ताहिरा’ पुकारा, जो मंतशा की मां हैं और 45 वर्षीय विधवा हैं. जब अजीम ने घूंघट उठाकर दुल्हन का चेहरा देखा, तो उसे यह धोखाधड़ी का अहसास हुआ. अजीम ने दावा किया कि जब उन्होंने इस धोखे का विरोध किया और दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया, तो उसके भाई-भाभी ने उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.

दोनों पक्षों में हुई समझौता

मामले की जांच कर रहीं ब्रह्मपुरी की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौम्या अस्थाना ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अजीम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है.

अलीगढ़ का सास-दामाद केस

कुछ दिन से अलीगढ़ का सास-दामाद वाला केस सुर्खियों में हैं. यहां राहुल नाम के दूल्हे की 16 अप्रैल को शिवानी नामक लड़की से शादी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही 6 अप्रैल को वो अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. 16 अप्रैल को दोनों ने फिर सरेंडर कर दिया. अब दोनों फिलहाल साथ में हैं. लेकिन दोनों के ही घर वालों ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो का निरीक्षण किया     |     गुना – कलेक्टर की संवेदनशीलता से बदली सपना की तकदीर, स्कूल बंद होने के बाद भी नहीं रुकी पढ़ाई     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना की जन सामान्य से अपील ➡️ लू-तापघात से बचाव के लिए सावधानियां रखें     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 84 आवेदन प्राप्त,कलेक्टर ने की आवेदको से चर्चा     |     Shajapur दवाओं के क्रय-विक्रय में अनियमितता पाये जाने के कारण फर्म के लायसेंस निलंबित     |     Video देखे,, पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में आज से नवीन आपराधिक अधिनियम हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई / गिर. वारंटियों को किया गिरफतार     |     मक्सी पुलिस द्वारा की गई 34 वाहनों की नीलामी     |     शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- वक्फ संशोधन बिल सौगात-ए-मोदी     |     शहडोल सड़क हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5, शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती     |