दिल्ली, लखनऊ और पटना… गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल और लिस्ट

गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे ने सात समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक सीमित अवधि के लिए चलेंगी. दिल्ली, गाजियाबाद, पटना, चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, ऋषिकेश आदि शहरों के लिए ये ट्रेनें लखनऊ होकर चलाई जाएंगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के चलते विभिन्न रूटों पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टिकट बुकिंग और वेटिंग के आधार पर रेलवे ने सात रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके. घोषित ट्रेनों में यात्री आरक्षित टिकट बुक करा सकते हैं. इन ट्रेनों में जनरल श्रेणी के कोच भी होंगे, जिससे यात्री जनरल टिकट लेकर इन घोषित ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.

ये हैं सात ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल एक्सप्रेस (04098/04097): यह ट्रेन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. जबकि, सीतामढ़ी से बुधवार और शनिवार को चलेगी.

चंडीगढ़-पटना स्पेशल एक्सप्रेस (04504/04503): यह ट्रेन 24 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार को और पटना से शुक्रवार को चलेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस (04030/04029): यह ट्रेन 22 अप्रैल से 18 मई तक चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से मंगलवार और शनिवार को चलेग. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से बुधवार और रविवार को चलेगी.

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस (04012/04011): यह ट्रेन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को और दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी.

आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस (04094/04093): यह ट्रेन 24 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेन गुरुवार को आनंद विहार से और शनिवार को जोगबनी से चलेगी.

अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस (04213/04214): यह ट्रेन 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन (रविवार, मंगलवार, गुरुवार) चलेगी.

ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस (04302/04301): यह ट्रेन 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेन ऋषिकेश से मंगलवार और मुजफ्फरपुर से बुधवार को चलेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |