करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग

समाजवादी पार्टी से सांसद रामजीलाल सुमन ने बीते दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला. करणी सेना ने आगरा पहुंचकर प्रदर्शन किया. पिछले दिनों सांसद के घर पर कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सांसद सुमन के बयान के बाद खूब गहमागहमी देखने को मिली. पूरे बवाल के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज (19 अप्रैल) सांंसद से मिलने आगरा पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

अखिलेश यादव के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही सैकड़ों जवान सांसद के घर के आसपास तैनात हैं. अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि ये PDA को तोड़ने की कोशिश है.

सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी. तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी.

दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने कोशिश – अखिलेश

अखिलेश यादव ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना की तरफ से किए गए हमले को लेकर कहा कि ये पीडीए को डराने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि सांसद के आवास पर अचानक हमला नहीं हुआ. ये हमला एक साजिश के तहत हुआ है. हमलावरों का इरादा जान लेने का था.

अखिलेश ने कहा कि हाल में हुए उप चुनाव भी ये लोग डराकर ही जीते हैं. प्रयागराज में एक दलित को मारकर जला दिया गया. ये एक तरह से दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने कोशिश पूरी कोशिश की गई है.

करणी सेना को सरकार ने की फंडिंग- सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने कहा कि करणी सेना नहीं ये योगी सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है. सीएम के स्वजातीय लोगों ने जिस तरह तलवारें लहराईं, वो पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं. तलवार लहराने पर भी न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी ने विरोध किया. इस तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति सरकार ने दी थी. उनका इरादा जान लेने का था. ये सब प्रदर्शन सरकार की फंडिंग पर हो रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |