शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चित्रांव गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पूर्व मित्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का अंगूठा दांतों से काटकर अलग कर दिया, इस मारपीट की घटना पर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चित्रांव गांव के निवासी विकास गुप्ता और अंबर गुप्ता कभी अच्छे मित्र हुआ करते थे।
दोनों एक समय साथ-साथ काम करने गुजरात गए थे। इसी पुराने कार्यस्थल से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर दोनों दोस्तों के बीच शराब पीने के बाद कहासुनी हो गई, दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान अंबर गुप्ता ने गुस्से में आकर विकास गुप्ता के हाथ पर झपट्टा मारते हुए उसका अंगूठा अपने दांतों से काट दिया, जिससे वह पूरी तरह अलग हो गया। इस हिंसक झड़प में अंबर गुप्ता को भी चोटें आई हैं। दोनों पक्षों द्वारा जयसिंहनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि दो दोस्तों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।