शाजापुर।। हिन्दुस्तान लेटेक्स लाइफकेयर (HLL) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से रोजवास टोल प्लाजा रोजवास में पदस्थ Toll Staff & IMS Staff को कुशल व्यवहार एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों समेत अन्य 10 पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण ने टोल प्लाजा पर राहगीरों व टोल कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने हेतु देश भर के टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है जिसके अंर्तगत रोजवास टोल प्लाजा पर पदस्थ स्टॉफ को 3 सत्रों में 3-3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया ।
प्रशिक्षण दिनांक 05 अप्रैल 2025 से 13 अप्रैल 2025 तक संचालित किया गया । जिसमें 38 Toll Staff और 22 IMS Staff को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण HLL के प्रशिक्षक डॉ. अजय सोनरीश और श्रीमति लक्ष्मी जेरिया के द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही प्रशिक्षण का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण श्री विजय तिवारी प्रोजेक्ट APRO ऑफिसर HLL द्वारा किया गया । प्रशिक्षण ब्यावरा से देवास हाईवे प्रा.लि. समस्त रोजवास टोल प्लाजा स्टॉफ द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया ।