मध्य प्रदेश: अमित शाह CRPF के राइजिंग डे कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम मोहन यादव भी बनेंगे हिस्सा

गृह मंत्री अमित शाह इस समय मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है.

सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1950 में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा दिया था. इसमें कहा गया है कि इस साल परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित की जा रही है.

अमित शाह का क्या है शेड्यूल

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे थे. शाह 16 अप्रैल को शाम को नीमच पहुंचें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वो राइजिंग डे कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस अवसर पर अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे. 27 जुलाई, 1939 को नीमच में ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे 28 दिसंबर, 1949 को गृह मंत्री पटेल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया था.

CRPF ने निभाई अहम भूमिका

सीआरपीएफ ने रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक कई मोर्चों पर मजबूत भूमिका निभाई है. इसी के बाद इस समारोह में कई जवानों को सम्मानित किया जाएगा और उनके देश के लिए दिए गए बलिदान के लिए उनकी सराहना की जाएगी.

8 टुकड़ियां करेंगी परेड

इस समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड करेंगी. परेड के बाद गृह मंत्री सीआरपीएफ जवानों को वीरता पुरस्कार पदक से सम्मानित करेंगे. वह ‘शहीद स्थल’ पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे और शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों से बातचीत करेंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |