बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज करते हैं ये काम

उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के अंदर प्रिंसिपल नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये मामला ग्राम रसूला स्थित प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है, जहां से प्रिंसिपल का स्कूल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया और हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

स्कूल के कुछ छात्रों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब हेडमास्टर ने स्कूल के अंदर नमाज अदा की हो. बच्चों का कहना है कि स्कूल के समय के दौरान प्रिंसिपल रोज क्लासरूम में बैठकर नमाज़ पढ़ते हैं. इससे बाकी छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है और माहौल भी प्रभावित होता है. अब प्रिंसिपल का नमाज पढ़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीएम से की कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठनों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. हिंदू युवा नेता हिमांशु पटेल ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा, “शिक्षा के मंदिर में इस तरह की धार्मिक गतिविधियां न केवल अनुचित हैं. बल्कि यह बच्चों की सोच पर भी गलत प्रभाव डाल सकती हैं.”

अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया

हिमांशु पटेल ने ये भी लिखा कि स्कूलों को धर्मनिरपेक्ष स्थान माना जाता है, लेकिन इस तरह की गतिविधियां वहां की मर्यादा को भंग कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू शिक्षक स्कूल में मंदिर या यज्ञ की बात करे तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में प्रशासन चुप क्यों रहता है. मामले की जानकारी लगते ही थाना आंवला पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रिंसिपल को दिया गया नोटिस

अब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है. साथ ही वीडियो की सत्यता को भी परखा जा रहा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. गांव रसूला के लोग इस मामले में दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग प्रिंसिपल के समर्थन में हैं और इसे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस कार्य को अनुशासनहीनता और बच्चों के लिए गलत उदाहरण मान रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |