मौसम बिगड़ने वाला है… इस राज्य में आ रहा तूफान, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले, जानें दिल्ली-UP का हाल

देश के कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. इस बीच मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज यानि गुरुवार को कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है. खासकर पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

पहाड़ी राज्यों में भी मौसम गड़बड़ बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इसके असर से 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अलग-अलग ओलावृष्टि होने की संभावना है. इन्हीं दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और सूरज की तपिश कम रहेगी. दो दिन बाद हैं और तेज होने की संभावना है. इसके असर से दिन और रात के तापमान में कमी आएगी. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका है. बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

राजस्थान में तूफान, छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) बना हुआ है. वहीं, दूसरा पूर्वी मध्य प्रदेश और तीसरा पूर्वी असम के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से 18 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में आंधी-तूफान आने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. 19 अप्रैल के दौरान केरल में भी मौसम ऐसा ही बना रहने की आशंका. इसके अलावा 18 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद के 3-4 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |