टलता जा रहा है बीजेपी में नए अध्यक्ष का चुनाव, दो राज्य बने इसकी वजह

भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस सवाल का जवाब मिलने में और देरी हो सकती है. दरअसल, दो राज्यों के कारण बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव अटका है. सूत्रों के मुताबिक, संभावना है कि यह अगले महीने तक के लिए भी टल जाए. अध्यक्ष का चुनाव इस साल जनवरी में होना था, लेकिन आधा अप्रैल बीतने के बाद भी में चुनाव नहीं हो पाया है.

अध्यक्ष का चुनाव गुजरात और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव न होने के कारण अटका हुआ है. केंद्र सरकार और पार्टी संगठन में बड़े बदलाव होंगे. नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद ये संभव है. पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक संस्था पार्लियामेंट्री बोर्ड में कद्दावर नेताओं को जगह दी जा सकती है.

नहीं बन पा रही आम राय

नए अध्यक्ष के चयन को लेकर अभी आम राय नहीं बन पा रही है. बीजेपी संगठन को मजबूत करने और उसे संभाल सकने वाले नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाह रही है. अध्यक्ष के चयन में राजनीतिक/जातिगत/ क्षेत्रिय संदेश देने के बजाए संगठन को मजबूत करने वाले नेता को प्राथमिकता देने की बात है.

नया अध्यक्ष बनने के बाद पचास प्रतिशत राष्ट्रीय महासचिवों की छुट्टी होगी. युवा नेताओं को बतौर महासचिव नए अध्यक्ष की टीम में जगह दी जाएगी. मौजूदा तीन महासचिवों को नई टीम में रिपीट किया जा सकता है. केंद्र सरकार से भी कुछ नेताओं को संगठन में लाया जा सकता है.

बीजेपी ने संगठन चुनावों में जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है. जिला अध्यक्षों के चुनाव में साठ वर्ष की उम्र सीमा रखी गई, हालांकि कुछ अपवाद भी हैं. इसी तरह संगठन में कम से कम दस वर्ष से सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही चुना गया. हालांकि केरल में राजीव चंद्रशेखर इसका अपवाद हैं.

AIADMK को मिलेगी सरकार में जगह!

उधर, मोदी मंत्रिपरिषद में बिहार चुनाव से पहले फेरबदल हो सकता है. मंत्रिपरिषद में सहयोगी दलों को भी जगह मिल सकती है. इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. मंत्रिपरिषद में एआईएडीएमके को भी जगह मिल सकती है, जो हाल ही में NDA का हिस्सा बनी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |