कथावाचक पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मांगता था दहेज, रोज करता था पिटाई

मध्य प्रदेश के छतरपुर के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें पीड़ित महिला ने अपने ससुराल पर कई आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के प्रताड़ित करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. इसलिए महिला अपनी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची है.

महिला ने शिकायती आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, ग्वालियर की रहने वाली 22 वर्षीय दिया रावत की शादी दो साल पहले अंकित रावत से हुई थी, जो छतरपुर के नौगांव का रहने वाला है. दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. अंकित रावत एक कथा वाचक है. अंकित रावत की कथाओं से प्रभावित होकर ही दिया रावत की शादी अंकित से कराई गई थी.

महिला थाने में की शिकायत

लेकिन अब दिया ने अंकित रावत यानी अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. दिया ने नौगांव थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई. इसलिए दिया देर रात छतरपुर के महिला थाने में पहुंची और शिकायती आवेदन देकर पत्र दिया. महिला का कहना है कि मेरे ससुराल वाले मुझसे पैसों की मांग करते हैं और मारपीट करते हैं.

ससुराल वाले देते हैं ताने

दिया ने बताया कि जब उसकी शादी अंकित रावत से हुई थी. तब उन्होंने कुछ नहीं मांगा था और अब पैसों और दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर रहे हैं. यही नहीं आगे बताया कि शादी से पहले मैंने अपने पति को बता दिया था कि मेरी मां की दूसरी शादी हुई है. इस बात को लेकर वह आए दिन ताना देते हैं. गाली गलौज करते हैं और मेरी छोटी बहन ने मेरे ससुराल में आकर चोरी की थी, जिसके ताने मुझे दिए जाते हैं. हालांकि पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए ये भी कहा कि वह अपने पति और ससुराल वालों के साथ अच्छे से रहना चाहती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

टीटोड़ी में हुसैन पटेल परिवार ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल     |     CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |