बिहार: दो बच्चों की मां को हुआ पति के भतीजे से प्यार, कही ऐसी बात कि पंचों ने सबके सामने करवाया दी नाबालिग से शादी; अब सास-ससुर ने…

बिहार के खगड़िया में एक महिला की बेरहमी से पीटते और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है. वीडियो परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस महिला को पीटा जा रहा है, उसका नाम कंचन देवी है.

जानकारी के मुताबिक, कंचन देवी को उसके ही कथित सास ससुर के द्वारा पीटा जा रहा है और मोहल्ले के ही किसी लड़के ने चुपके से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस महिला ने नाबालिग के चलते अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया था. अब नाबालिग के परिजन महिला कs घर से बेघर करना चाह रहे हैं, लेकिन महिला किसी भी सूरत में नाबालिग को छोड़ना नहीं चाहती.

भतीजे से कर बैठी प्यार

हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि कुलड़िया निवासी श्रवण कुमार शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी कंचन देवी को अपने पति के 16 वर्षीय भतीजे से प्यार हो गया था. दरअसल श्रवण कुमार दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इसी बीच महिला और नाबालिग के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गया.

पति को बताया

महिला का पति प्रदेश से जब घर लौटा तो पत्नी कंचन देवी तीन दिनों तक घर से बाहर रही. जब वापस आई तो उसने पति से कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहकर आगे की जिंदगी जीना चाहती हूं. इस पूरे मामले को लेकर काफी हाय तौबा मचा और श्रवण कुमार ने थक हारकर परबत्ता थाना में एक आवेदन दिया. उसने पुलिस को अपनी पत्नी की करतूत से अवगत कराया.

भतीजे से हुई शादी

इसके बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत बैठी. सरपंच सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने नाबालिग भतीजे और महिला की शादी करा दी गई. जानकारी के मुताबिक, कंचन देवी को पहले से दो बच्चे भी थे, लेकिन नाबालिग के प्यार में पागल महिला ने लिखित रूप में यह बयान दिया कि उसे अपने पति और बच्चों से कोई लेना देना नहीं है. भविष्य में भी वह उनसे किसी प्रकार का रिश्ता नहीं रखेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |