41 डिग्री का टॉर्चर, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी… हरियाणा से पंजाब में भी लू का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश

देश में कहीं बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है तो कहीं चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली थी. वहीं अब फिर से दिल्ली का पारा चढ़ता हुआ दिख रहा है. इस हफ्ते दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है यानी दिल्ली वालों को इस हफ्ते लू का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली का तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 19 अप्रैल के बीच दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जहां 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, फिर 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान तेज हवाएं चलने की बात भी कही गई है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत के , अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैण्ड में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही आज महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज से 16 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. यही नहीं अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट है.

राजस्थान में लू चलने की संभावना

14 से 18 अप्रैल के दौरान यानी अगले 5-6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य भारत में अगले 6 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा राजस्थान में अगले कुछ दिनों लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है, जहां 14 से 19 अप्रैल तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.

अलग-अलग राज्यों का तापमान

तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा में भी लू चलने का अनुमान है. आज यानी 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली में अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में 36-38 डिग्री सेल्सियस, पंजाब, बिहार, पूर्वोत्तर भारत और जम्मू और कश्मीर, दक्षिणी हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड में 30-35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. उत्तराखंड में इस समय बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया है और पहाड़ों पर धूप खिलती हुई नजर आ रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |