सगाई के बाद दूल्हे ने घुमाया एक कॉल, मांग बैठी दो ऐसी चीजें, दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन… सीधे पहुंची थाने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की सगाई हो गई थी और कुछ ही दिन में उसकी शादी होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी थी. मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की दुल्हन बनने से पहले महिला थाने पहुंच गई. उसने अपने मंगेतर और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी.

जानकारी के मुताबिक, ऐशबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती ने मंगेतर रेलकर्मी सहित उसके परिवार पर महिला थाने में दहेज प्रताडना का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि सगाई होने के कुछ दिन बाद अचानक रेलकर्मी ने दहेज में पांच लाख रुपए नकद और बुलेट की मांग की थी. अगले महीने उसकी शादी तय थी और घर वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी.

तोड़ दिया दूल्हे ने रिश्ता

काफी समझाइश के बाद भी मंगेतर और उसके परिवार वाले नहीं माने और रिश्ता तोड़ दिया. महिला थाना पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवती मूलत: सागर जिले की रहने वाली है. बीना में रहने वाले रेलकर्मी सुरेश कुशवाह से उसकी सगाई 17 जनवरी को हुई थी. शादी मई महीने में होना तय हुआ था.

दुल्हन ने केस दर्ज करवाया

बातचीत के दौरान सुरेश ने युवती से कहा कि उसके बड़े भाई भूपेन्द्र कुशवाह और बहन रेखा दहेज में पांच लाख रुपए नकद औह बुलेट की मांग कर रहे हैं. युवती के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी थी.

मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. इस बीच मार्च माह के अंत में वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि करीब 10-15 दिन वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब वे नहीं माने तो महिला थाने आकर केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने सुरेश कुशवाह, भूपेन्द्र कुशवाह व रेखा कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऐसी लड़की से की शादी, 10 गांव के लोग बन गए दुश्मन… पंचायत ने सुनाया गजब का फरमान     |     हिंदू गर्लफ्रेंड को बुर्का पहनाकर शादी के लिए कोर्ट पहुंचा लड़का, नाम देखकर भड़के वकील और फिर…     |     सैलरी से चुराए रुपये, फिर पिता ने दी भयानक सजा… बेटे का उसी की शर्ट से घोंट दिया गला, झाड़ियों में फेंकी लाश     |     साध्वी हर्षा रिछारिया ने की अब इस नए काम की शुरुआत, बताया ये कारण     |     दो बीवियां भागीं तो ब्याह लाया तीसरी दुल्हन… एक रोज कर बैठा ऐसा कांड, पुलिस से छिपता फिर रहा     |     बसपा को निपटाने का अखिलेश बना रहे प्लान, सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती हो रहीं बेचैन?     |     बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज करते हैं ये काम     |     AAP के पूर्व विधायक दुर्गेश के घर CBI की रेड, आतिशी बोलीं- ये BJP की बौखलाहट     |     ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास का छलका दर्द, परिवार को जमकर कोसा     |     मौसम बिगड़ने वाला है… इस राज्य में आ रहा तूफान, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले, जानें दिल्ली-UP का हाल     |