MP के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बरसेंगे बादल; ओले भी गिरेंगे!

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश वासियों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में छिंदवाड़ा, ग्वालियर सहित 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के 17 जिलों में मौसम बदला रहेगा. वहीं कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. हालांकि इस समय खेतों में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है. अगर बारिश और ओले गिरते हैं तो फसल को नुकसान होगा.

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने जिन जिलों में शनिवार को बारिश का अनुमान है, उनमें चंबल के ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के जिले- श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, तेज आंधी और ओले गिर सकते हैं.

3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 42 जिलों में बारिश और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम बदलने से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी.

हालांकि प्रदेश में जिस तरह से इस समय गर्मी पड़ रही है, उसको देखते हुए प्रदेशवासी राहत की सांस ले सकते हैं. एमपी के कई जिलों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने रुला रखा है. दिन में चल रही भयानक लू से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. दुकानों पर ठंडे पानी, कोल्डड्रिंक्स की डिमांड बढ़ गई है.

इस वजह से बदल रहा मौसम

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्य प्रदेश का मौसम पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ के एक्टिव होने की वजह से बदल रहा है. बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. 12 और 13 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम बदला रहेगा. बारिश हो सकती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |