मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने शुक्रवार की रात को दो स्पा सेंटर पर छापा मारा, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस को इन स्पा सेंटरों पर देह व्यापार की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीमों को स्पा सेंटर पर छापा मारने के लिए भेजा गया, जहां पुलिस की टीमों ने एक ही समय पर रीवा के दो स्पा सेंटर पर देह व्यापार की शिकायत पर छापा मारा.
इस दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली. पुलिस ने इस मामले में कुछ युवक और युवतियों को भी हिरासत में लिया. रीवा शहर के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन पर नजर रखे हुए थी. शुक्रवार को यहां संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर पुलिस टीमों ने खुटेही में स्थित क्वीन थाई स्पा सेंटर और बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द प्लाउड स्पा सेंटर में दबिश दी.
पूछताछ के लिए ले गए थाने
एक साथ दोनों सेंटरों में दबिश से हड़कंप मच गया. यहां काम करने वाली तीन लड़कियां मिली हैं, जिनसे संचालक के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा स्पा सेंटर की सेवाओं का लाभ उठाने आए कुछ युवक भी मिले हैं, जिनको भी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. तलाशी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिली है. ग्राहकों की सुविधा के लिए अंदर कमरों में सारी व्यवस्थाएं की गई थीं.
लड़के-लड़कियां हिरासत में
पुलिस को दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार की जानकारी मिली थी. इनमें खुटेही में स्थित क्वीन थाई स्पा सेंटर और बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द प्लाउड स्पा सेंटर का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस इन स्पा सेंटरों पर नजर रखने लगी थी. इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार को इन स्पा सेंटरों पर छापा मारा और कुछ लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. अब पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के संचालक के बारे में भी पूछताछ कर रही है.