कौन हैं रुतुजा पाटिल, जो बनने वाली हैं अजित पवार की बहू

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई 10 अप्रैल को हुई. परिवार के इस खास कार्यक्रम में प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार सहित कई लोग मौजूद रहे. रुतुजा पाटिल अब पवार खानदान की बहु बनने वाली हैं. सगाई की तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जय पवार, रुतुजा का हाथ थामे हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. जानते हैं मंगेतर रुतुजा पाटिल कौन हैं?

रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं. रुतुजा, उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं. प्रवीण पाटिल व्यापार जगत में एक जाना-माना नाम हैं. रुतुजा काफी पढ़ी लिखी हैं. रुतुजा की बहन की भी शादी जाने माने बिजनेसमैन केसरी ट्रैवल्स के घर में हुई है. वो केसरी पाटिल की बहू हैं.

जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं

अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं हुई है. उनका झुकाव बिजनेस की ओर है. उन्होंने दुबई में रहकर कॉरपोरेट जगत में सक्रिय तौर पर काम किया. अब वो मुंबई और बारामती में कामकाज देखते हैं.

घर में एक मजबूत राजनीतिक विरासत के साथ, जय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव अभियान में भी भाग लिया. बारामती में अपनी मां सुनेत्रा पवार का समर्थन किया. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के लिए प्रचार किया. जय और रुतुजा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

दादा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे उनके घर

जैसे कि किसी भी शुभ काम के मौके पर घर के सबसे बड़े का आशीर्वाद लिया जाता है. वैसे ही सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल ने घर के वरिष्ठ सदस्य दादा शरद पवार से उनका आशीर्वाद लेने के लिए मोदीबाग स्थित उनके घर पहुंचे थे.

दोनों ने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सगाई के इस खास मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आए. इस तस्वीर को देखने के लिए सभी की नजरें टिकी हुई थीं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गर्मियों में ट्रिप पर जा रहें हैं, तो बैग में जरूर रखें सामान     |     मंदिर टूटा है, हौसला नहीं… गुस्से में जैन समुदाय, कांग्रेस भी हमलावर     |     मेरठ का कोबरा कांड: संपेरे ने भी चोरी कर बेचा था सांप, मुआवजे की रकम के लालच फंस गई कातिल पत्नी     |     दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?     |     किडनैप कर सुनसान जगह ले गए, मुंह बंद कर कपड़े फाड़े… फिर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप     |     दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा     |     दिल्ली, लखनऊ और पटना… गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल और लिस्ट     |     साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी     |     आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड     |     भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता     |