जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 दहशतगर्द घिरे

जम्मू रीजन के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबल जिले के रामनगर क्षेत्र के जोफर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से फायरिंग जारी है. बता दें कि कठुआ जिले के सनयाल इलाके में 24 मार्च को आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसके बाद तीन मुठभेड़ हुईं. पिछले 17 दिन से सुरक्षाबल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने वाले आतंकियों पर नजर रख रहे हैं.

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

उधर, सुरक्षाबलों को रविवार को कश्मीर रीजन में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली थी. कुपवाड़ा जिले में पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान हथियार, गोलाबारूद और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी बरामद हुई थीं.

क्या-क्या बरामद हुआ था?

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 47-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) ने जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान 1 मशीन गन, 7 हैंड ग्रेनेड, 90 कारतूस, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां बरामद की थीं.

आरएसपुरा में मारा गया था घुसपैठिया

इसके साथ ही बीते सप्ताह बीएसएफ ने जम्मू के आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था. जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए देर रात एक घुसपैठिए को मार गिराया था. दरअसल,4-5 अप्रैल की दरम्यानी रात बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा गया. इस पर उसे चुनौती दी लेकिन उसने अनसुना किया. इस पर जवानों ने उसको मार गिराया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |