दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ लगाई फांसी, एक ही चुनरी से लटके मिले शव

दमोह: प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों के पिता ने युवती के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला दमोह जिले के फुटेरा कला वार्ड नंबर 7 का है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, राहुल पिता कलू आठया (26) की करीब 6 वर्ष पूर्व सुखा सतपरे गांव में (23) अंजलि आठिया के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। उनके दो बेटे कार्तिक (4) और सार्थक (2) नन्हे बच्चे हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही राहुल की रिश्ते में मौसी लगने वाली महिला निवासी बांदकपुर की देवरानी की बेटी खुशबू के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा जिसकी जानकारी परिजनों को लगी। परिजनों ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता गया। इसी बीच राहुल की पत्नी अंजनी ने एवं राहुल ने एक बार जहर भी पी लिया था, जिन्हें दमोह अस्पताल में इलाज करने पर बचाया गया था।

राहुल की पत्नी अंजलि एवं उनके परिजन इस प्रेम प्रसंग का विरोध करते रहे लेकिन प्रेम इतना बढ़ गया कि युवती खुशबू की दो माह बाद शादी होना तय हो गई थी। इसी बीच वह राहुल के साथ रविवार की रात्रि को अपने निज निवास बांदकपुर से फुटेरा कला जा पहुंची।

फैंसी स्टोर की दुकान में लगाई दोनों ने फांसी

प्रेमी युगल ने शासकीय बालक साला मिडिल स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक 7 राहुल की फैंसी दुकान संचालित है। जहां पर राहुल की पत्नी अंजनी दुकान का संचालन करती है। रविवार मध्य रात्रि में राहुल खुशबू को लेकर दुकान में जा पहुंचा।

विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

दुकान का ताला खुला देख राहुल की पत्नी अंजलि अपने ससुर एवं परिजनों को लेकर दरवाजा खुलवाने पहुंची जो अंदर से बंद थे। दरवाजा ना खोले जाने पर दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई तो देखा कि एक पाइप से दुपट्टा दोनों के गर्दन में फंसा है। परिजनों ने बताया वह उस समय जीवित थे जिन्हें परिजनों द्वारा आनन फानन में उतार कर लड़की के पिता को भी फोन लगाया और दोनों को चार पहिया वाहन में इलाज के लिए दमोह अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण कर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना मिली तो मौका स्थल पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

टीटोड़ी में हुसैन पटेल परिवार ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल     |     CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |