भोपाल :अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून तक प्रतिबंधित, जारी हुए निर्देश

भोपाल: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को जल आभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है तथा जिले में निरतंर भू-जल की गिरावट को दृष्टिगत संपूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है।

आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी (सार्वजनिक सड़कों से गुजरने वाली मशीनों को छोड़कर) और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी।

संबधित्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन/बोरिंग का प्रयास करेगी उक्त मशीनों को जप्त कर संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में एफ.आई.आर. दर्ज कराने का अधिकार होगा।

समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उनके क्षेत्रान्तर्गत इस निमित अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच के पश्चात अनुज्ञा देने के लिए प्राधिकृत किया जाता है। इस अधिसूचना का उल्लघन करने पर दो हजार रुपये के जुर्माने तथा दो वर्ष तक के कारावास या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।

शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किये जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा, तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्ययोजनांतर्गत नलकूप खनन का कार्य कराया जा सकेगा, इस हेतु उपरोक्तानुसार अनुज्ञा प्राप्त किया जाना आवश्यक नहीं होगा। नवीन खनित निजी नलकूप एवं अन्य विद्यमान निजि जल स्त्रोतों का आवश्यकता होने पर सार्वजनिक पेय जल व्यवस्था के लिए अधिनियम की धारा-4 के अंतर्गत अधिग्रहण किया जा सकेगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता आरोपी के कब्जे से जप्त की एक अवैध देशी पिस्टल     |     सरकारी हैडपंप पर पानी भरने के लिए विवाद, दो गुटों के बीच जमकर चली लाठियां     |     जिस झीरम घाटी के नाम से डर लगता था, वहां आधी रात को गुजरा गृहमंत्री Vijay Sharma का काफिला…     |     यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! MP को मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और सब कुछ…     |     संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ करेंगे प्रदेश का विकास : CM मोहन यादव     |     MP की हॉकी टीम ने नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, CM मोहन यादव ने दी बधाई     |     मोहन यादव ने डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई     |     रायपुर प्रेस क्लब में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने की किताबों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा     |     MP में पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों पर FIR! महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर हुई तकरार     |     कथावाचक पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मांगता था दहेज, रोज करता था पिटाई     |